लखनऊ: यूपी में पुलिस महकमे में चल रही बड़े तबादले की तैयारी के बीच के गुरुवार देर रात योगी सरकार ने एक आईपीएस का तबादला किया गया है वहीं पहले से कार्यभार संभाल रहे मुनिराज को गाजियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। इसके साथ ही पलास बंसल को अलीगढ़ का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी मुनिराज जी। को गाजियाबाद जिले का एसएसपी (SSP) बनाया गया है। आइपीएस मुनिराज इसी साल 3 अप्रैल को गाजियाबाद जिले का अतिरिक्त प्रभार मिला था। इसके पहले भी वे दो बार गाजियाबाद में तैनात रह चुके हैं। मुनिराज 2012 में गाजियाबाद के एएसपी और 2013 में एसपी सिटी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। इससे पहले मुनिराज लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे। साथ ही उनके पास गाजियाबाद का अतिरिक्त प्रभार था।
यह भी पढ़े: http://चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक गयी 91 तीर्थयात्रियों की जान