Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तराखंडचारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक गयी 91 तीर्थयात्रियों की...

चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक गयी 91 तीर्थयात्रियों की जान

 देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में तीन मई को शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अबतक दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन करने पहुच चुके हैं। इस बीच यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 91 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। सिर्फ 26 मई को ही यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि, जो लोग मेडिकली फिट नहीं हैं वे जबतक पूरी तरह से डॉक्टर का सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता है तबतक यात्रा न शुरू करें। बता दें कि उंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी, ठंड और हार्ट अटैक की वजह से ज्यादातर लोगों की मौत हो रही है।

यह भी पढ़े: http://UKPSC: उत्तराखंड PCS प्री परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां से करें डाउनलोड

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular