Wednesday, March 19, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP STF ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले...

UP STF ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह को किया गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ (UP STF) को मिली बड़ी सफलता । एसटीएफ ने अंतर्राजीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले गिरोह के 3 शातिर सक्रिय सदस्यों को किया गिरफ्तार । शातिर तस्करों के पास से लगभग 9.29 कुंतल गंजा किया बरामद जिसकी कीमत लगभग 2.25 करोड़ रुपए है । यूपी एसटीएफ (UP STF)ने अनूप कुमार मिश्रा , पवन कुमार सिंह , हरिकांत सिंह उर्फ बबलू , को गाढ़ा बाजार जनपद प्रयागराज से किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास 1- 9.29 कुन्तल गॉजा (अनुमानित मूल्य लगभग 2.25 करोड़ रूपये , 01 अदद डी0सी0एम0 ट्रक नं0.CG-18H-1283 , 03 अदद मोबाइल फोन ,01 अदद डेबिट कार्ड, 03 अदद आधार कार्ड, 02 अदद फर्जी टैक्स इन्वाइस/बिल, 65 बन्डल बबल रैप प्लास्टिक (गांजा छिपाने हेतु , 1330/- रूपये नगदी की बरामद ।

यह भी पढ़े: http://राजधानी में गोली चला कर दहशत फैलाने वाले गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

Most Popular