देहरादून: अलीगंज पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को उन्नाव से किया बरामद। माता पिता ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को दिया धन्यवाद। कहा अलीगंज पुलिस ने दिखाई सक्रियता इसलिए अप्रिय घटना होने से बची। परिवार वालों ने दी थी अलीगंज पुलिस को सूचना सक्रिय हुई पुलिस 24 घंटे में नाबालिक लड़कियां बरामद। डीसीपी उत्तरी व आईपीएस लेडी सिंघम एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की सक्रियता के चलते कोई अप्रिय घटना होने से बचे पुलिस ने दिखाई सक्रियता लड़कियां बरामद। एसीपी अलीगंज आईपीएस अली अब्बास, प्रभारी निरीक्षकर अलीगंज धर्मेंद्र यादव और चौकी इंचार्ज गल्ला मंडी जफर मेहंदी की बरामदगी में रही अहम भूमिका।
यह भी पढ़े: http://AAP के सीएम पद के उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल BJP में शामिल