Wednesday, March 19, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी अस्पतालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा हॉस्पिटल सील, फर्जी अस्पतालों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

शामली:  कैराना (Kairana) में रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बावजूद भी एक अस्पताल (Hospitals) चलाया जा रहा था जिसे एसीएमओ ने सील कर दिया आरोप है कि अस्पताल चलाने के लिए फर्जी डॉक्टर (Fake Doctor) हरेंद्र पाल सिंह का कागज लगाकर अस्पताल चलाया जा रहा था। दरअसल, पिछले दिनों अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक महिला मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया गया था जिसकी शिकायत महिला ने जिलाधिकारी (Shamli DM) से की थी। इसके बाद यह कार्रवाई हुई है। एसीएमओ डॉ सुशील कुमार ने बताया कि शकुंतला देवी हॉस्पिटल को सील किया गया हैं। इसी अस्पताल में शीलू नाम की महिला का पिछले दिनों इलाज किया गया था। जिसमें लापरवाही बरती गई थी। इसके अलावा किसान यूनियन ने भी फर्जी डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह के कागज इस हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन में लगाए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर हरेंद्र पाल सिंह के खिलाफ मथुरा व बागपत में फर्जी अस्पताल चलाने के आरोप में मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल अस्पताल को सील कर नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े: http://लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल अब नहीं होगा मुफ्त में इलाज

RELATED ARTICLES

Most Popular