लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ‘निःशुल्क प्रीकॉशन डोज अभियान’ का मुआयना किया। यूपी में इस अभियान की शुरुआत आज लखनऊ से हुई है। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) ने हाल ही में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त प्रीकॉशन डोज की घोषणा की थी। उनके लिए यह सुविधा 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, सीएम (CM) योगी ने इस अवसर पर मीडिया से कहा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिन लोगों ने छह महीने पहले दूसरा डोज ले लिया है, वे अगले 75 दिनों तक प्रीकॉशन डोज ले सकते हैं। कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज ‘अमृत डोज’ के रूप में हर भारतवासी को प्राप्त हो रहा है। इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार जताता हूं।’
यूपी में मुफ्त प्रीकॉशन डोज अभियान की शुरुआत, टीकाकरण स्थल पर पहुंचे CM योगी
RELATED ARTICLES