लखनऊ: बढ़ती भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं गर्मी की वजह से यूपी (Uttar Pradesh) में बिजली (Electricity) की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लेकिन प्रदेश के कई इलाकों में निर्धारित रोस्टर के हिसाब से लोगों को बिजली मुहैया नहीं कराई जा रही है इस वजह से लोग काफी परेशान हैं। वहीं जब ये शिकायतें योगी सरकार तक पहुंची तो सीएम (CM) ने सख्त रूख अपनाते हुए अधिकारियो को कड़े निर्देश जारी कर दिए है।
जो भी व्यवस्था करनी हो करें, शिड्यूल से दें बिजली
रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति न होने पर मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज हुए सख्त pic.twitter.com/NT4CyMuCQt
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 26, 2022
बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री (CM) योगी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने पॉवर कॉर्पोरेशन को सख्त लहजे में कहा कि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने कहा कि जहां एक तरफ भयंकर गर्मी पड़ रही है तो वहीं लू की वजह से भी लोग परेशान हैं ऐसे हालात में गांव हो या शहर कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न की जाए। सीएम ने ये बी कहा कि अगर जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली खरीदने की भी व्यवस्था की जाए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने और तार गिरने जैसी दिक्कते आ रही हैं तो उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। इस दौरान सीएम ने बिजली के लटकते तारों को भूमिगत करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: केदारनाथ धाम पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, ऐतिहासिक यात्रा की व्यवस्थाओं का ले रहे है जायजा