Wednesday, March 19, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबुद्धा एयर के अधिकारियों ने अयोध्या से जनकपुर के बीच उड़ान सेवा...

बुद्धा एयर के अधिकारियों ने अयोध्या से जनकपुर के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की इच्छा जताई

लखनऊ:  नेपाल की विमानन कंपनी बुद्धा एयर प्राइवेट लिमिटेड (Buddha Air Private Limited) के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र बहादुर बस्नेत की अगुआई में अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यूपी के अपर सचिव (सूचना) नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) से मुलाकात की, ये मुलाकात लखनऊ में लोकभवन में हुई। इस बैठक में जनकपुर (Janakpur) और अयोध्या (Ayodhya) के बीच उड़ान सेवा शुरू करने के प्रस्ताव के संदर्भ में एक पत्र सौंपा गया।

बुद्धा एयर का सीएम योगी को पत्र

इस पत्र में बुद्धा एयर द्वारा उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा वाराणसी (Varanasi) और काठमांडू (Kathmandu) के बीच सीधी उड़ान सेवा जो साल 2018 में शुरू की गई थी उसकी वजह से बाबा विश्वनाथ और बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन पूजन के लिए आने वाले यात्रियों को काफी लाभ हुआ है। साथ ही इससे दोनों देशों में पर्यटन को बढ़ावा मिला और दोनों देशों के रिश्ते प्रगाढ़ हुएपत्र में आगे लिखा है कि कोरोना महामारी के दौरान उड़ान सेवा स्थगित हो गई थी। विभाग से अनुमति मिल जाने के बाद 23 मई 2022 से उड़ान सेवा पुन: शुरू हो रही है। भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या से नेपाल के लोगों का विशेष लगाव है। हमारे लिए भी अयोध्या आस्था का केन्द्र है। बुद्धा एयर द्वारा माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर और अयोध्या के बीच उड़ान सेवा शुरू करना चाहती है। इसके लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक विरेन्द्र बहादुर बस्नेत ने मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध भी किया।

यह भी पढ़े: केदारनाथ में यात्रियों की लगातार बढ़ रही है संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने की श्रद्धालुओं से अपील

RELATED ARTICLES

Most Popular