लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान (Azam Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आजम खान ने अंतरिम जमानत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (SC) में अर्जी दाखिल की है। वहीं, आजम खान की अंतरिम जमानत की अर्ज़ी पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।
आजम खान (Azam Khan) की तरफ से कोर्ट में पेश की गई दलील में कहा गया है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिर्फ एक मामले में उनकी जमानत पेंडिंग है। साढ़े चार महीने से ज्यादा वक्त से जजमेंट रिजर्व होने के बाद भी अदालत ने अभी अपना फैसला नहीं सुनाया है। बता दें कि चार दिसंबर को जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद इलाहाबाद हाकोर्ट ने अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। हाईकोर्ट का फैसला ना आने से आजम खान को जेल में रहना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए SDM के वाहन दुर्घटनाग्रस्त की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश