Monday, February 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLULU Mall में नमाज अदा करने पर प्रशासन का एक्शन, हिरासत में...

LULU Mall में नमाज अदा करने पर प्रशासन का एक्शन, हिरासत में लिए गए चार युवक

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में लुलु मॉल (LULU Mall) के उद्घाटन के बाद से ही विवाद लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। लेकिन विवादों के बढ़ते ही अब प्रशासन ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को लुलु मॉल विवाद पर प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए चार युवकों को हिरासत में लिया । प्रशासन के इस एक्शन की जानकारी लखनऊ साउथ के एडीसीपी (ADCP South) राजेश श्रीवास्तव (Rajesh Srivastava) ने दी।

लखनऊ साउथ के एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ स्थित लुलु मॉल (LULU Mall) में नमाज अदा करने वाले चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ इस सोमवार को प्रशासन की बैठक के दौरान इस मामले में सख्त दिशा निर्देश दिए थे।

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular