देहरादून: अविरल क्लासेस पावर्ड बाय माईक्लासरूम द्वारा सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित सक्सेस मंत्रा-सेमिनार में यूपीएससी (UPSC) 2021 में ऑल इंडिया रैंक 19 प्राप्त करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी दीक्षा जोशी ने आज छात्र-छात्राओं को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स दिये। देशभर में 19वीं रैंक हासिल कर दीक्षा ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। पहले ही प्रयास में सफलता पाने वाली उत्तराखंड की बेटी दीक्षा जोशी ने अपनी हाईस्कूल तक की पढ़ाई पिथौरागढ़ के मल्लिकार्जुन स्कूल से की है, उसके बाद उन्होंने वैल्हम स्कूल में प्रवेष लिया।
देहरादून से इंटरमीडिएट करने के बाद जौलीग्रांट से एमबीबीएस किया। दीक्षा ने दो साल तैयारी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा दी और देश में 19वीं रैंक हासिल की। दीक्षा जोशी के पिता सुरेश चंद जोशी वर्तमान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हैं।
अविरल के निदेषक डी.के.मिश्रा ने बताया कि दीक्षा ने पहले एमबीबीएस में प्रवेष प्राप्त किया वह यूपीएससी में चयन से पूर्व जौलीग्रांट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। यूपीएससी टॉपर दीक्षा जोषी ने बताया कि जब हम सभी छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं पिथौरागढ़ में पली-बढ़ी, दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण वहां सुविधाओं का अभाव था। उन्होंने बताया कि मेरी रूचि प्रारंभ में मेडिकल की ओर थी, इसके लिए मैंने तैयारी की ओर मेरा चयन भी हुआ, इसमें मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा योगना रहा। उन्होंने बताया कि मैंे एक छोटी जगह से आयी इसके लिए मुझे कुछ कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मेडिकल की तैयारी के लिए अविरल क्लासेस के निदेषक डी.के.मिश्रा ने मुझे काफी सहयोग दिया।
उन्होंने बताया कि हम सबको अपने व्यवहार में भी ईमानदारी रखनी चाहिए, जिससे समाज के लोगों का आपमें विष्वास बढ़े। उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी को अपनी पढ़ाई को लेकर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तथा किसी भी प्रकार का दबाव को हावी नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेडिकल की तैयारी करते समय उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि समाज में बदलाव प्रषासनिक सेवाओं के द्वारा ही किया जा सकता है, इसलिए मैंने इस ओर तैयारी करनी प्रारंभ की। उन्होंने बताया कि तैयारियों के दौरान मुझे सोषल मीडिया तथा दोस्तों से दूरी बनानी पड़ी। उन्होंने बताया कि अगर आप मेहनत करेंगे तो आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे। उन्होने बताय कि मेरे माता-पिता हमेषा मुझे प्रेरित करते रहते थे। उन्होने बताय कि लोग बोलते थे कि लड़की है इसकी नौकरी लगवा दो, इसकी शादी करा दो आदि बातें मुझे सुननी पड़ती थी। अब यूपीएससी (UPSC) में 19वीं रैंक प्राप्त करने पर मुझे रोज ही बधाई संदेष मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी आप एक बड़े लक्ष्य को लेकर चलते हैं तो आपको छोटीे-मोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जरूरी नहीं है कि आप पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करें अगर ऐसा नहीं होता है तो नकारात्मक होने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे सीखने की जरूरत है। छात्र-छात्राओं ने भी दीक्षा से कई महत्वपूर्ण प्रष्न किये।
दीक्षा के पिता भाजपा प्रदेष प्रवक्ता सुरेष जोषी ने बताया कि आज हमें जो भी काम करें उसमें नंबर वन बनने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज के छात्र-छात्रायें सामान्य नहीं हैं बल्कि आप लोगों के बीच में से ही कोई मेडिकल, इंजीनियरिंग, इसरो, इंडस्ट्रियल आदि क्षेत्रों में अपना नाम रोषन करेंगे। मंच का संचालन अविरल क्लासेस के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल गोयल ने किया। इस दौरान अविरल क्लासेस के पवन अग्रवाल, कपिल, प्रियंका, बिपिन कुमार, प्रवीन पंवार, पूजा आदि उपस्थित रहे।