लखनऊ: कानपुर के मेहरबान सिंह का पुरवा को सपा किला माना जाता रहा है। चौधरी हरमोहन सिंह और चौधरी राम गोपाल सिंह ने इस इलाके में समाजवाद को पाला पोसा है। चौधरी हरमोहन सिंह ने ग्राम सभा से लेकर राज्यसभा (Rajyasabha) तक का सफर तय किया और मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के पीछे खड़े होकर सपा को प्रदेश में शीर्ष तक ले जाने का काम किया। लेकिन पिछले कुछ समय से सपा का ये किला दरकता दिख रहा है और यहां भगवा सेंधमारी की तैयारी हो चुकी है। यूपी विधानसभा 2022 चुनाव से पहले हरमोहन सिंह के बेटे मोहित यादव ने बीजेपी (PM Modi) ज्वाइन कर ली। 25 जुलाई को चौधरी हरमोaहन सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) खुद कानपुर आ रहे हैं। चौधरी हरमोहन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर मेहरबान सिंह का पुरवा में होने वाले आयोजन में पीएम (PM) मोदी के हिस्सा लेने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि इसी दौरान कुछ दिनों पहले सपा के कोटे से राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा करने वाले चौधरी हरमोहन सिंह के पुत्र चौधरी सुखराम सिंह यादव भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: http://आम आदमी की कमर को हर तरह से तोड़ने में लगी राज्य सरकार : AAP