देहरादून: उत्तराखंड में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसलिए तमाम सियासी पार्टियां अपने वोटर्स को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने भी बड़ा दांव खेलते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जैसै स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज टिहरी पहुंचे। जहां उन्होंने जनता संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
I have seen the manifesto of Congress, they want to make a Muslim University in the state. Uttarakhand govt has always worked for the tourism and I believe there is huge employment due to the rich culture and heritage of this state: UP CM in Tehri, Uttarakhand pic.twitter.com/xtArk13oMk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 12, 2022
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि मैंने कांग्रेस (Congress) का घोषणापत्र देखा है, वो राज्य में मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने हमेशा पर्यटन के लिए काम किया है और मेरा मानना है कि इस राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत के कारण बहुत बड़ा रोजगार है। हमें उत्तराखंड को यूपी की तरह सुरक्षित बनाना है।जब देश की सुरक्षा की बात आती है तो बीजेपी समझौता नहीं करती है। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने इस दौरान लोगों से अपील की है कि वो कमल के बटन को दबाएं और बीजेपी को जीत दिलाएं।
यह भी पढ़े: Election Commission: अब सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगे राजनीतिक दल