Sunday, December 14, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधामी सरकार के तीन साल पूरे, प्रदेश भर में मनाया जा रहा...

धामी सरकार के तीन साल पूरे, प्रदेश भर में मनाया जा रहा जश्न

- Advertisement -

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार को आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रदेशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा हर जिले में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है.

धामी सरकार को 23 मार्च को तीन साल पूरे हो गए हैं. के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हर जिले में बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए हैं. शिविर में आमजनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. तीन साल पूरे होने पर देहरादून के परेड ग्राउंड में भी मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की. बता दें कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री धामी रोड शो में शामिल हुए थे. कनक चौक से लेकर परेड ग्राउंड तक रोड शो निकाला गया था. बता दें परेड ग्राउंड में हो रहे मुख्य कार्यक्रम का प्रदेशभर में सीधा प्रसारण होगा

बता दें सीएम धामी के निर्देशों पर सभी जिलों में बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शिविरों में आने वाले लोगों को सभी सेवाएं तत्परता और पारदर्शिता के साथ प्रदान की जाएं, इन शिविरों के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाएं अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और हर जरूरतमंद को उसका हक मिले.

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular