Thursday, September 18, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडटिहरी: 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बोलेरो, छह...

टिहरी: 50 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बोलेरो, छह लोगों की मौत

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों के एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा कितना भयावह रहा होगा। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। खबर के मुताबिक ये सभी यात्री बोलेरो कार में सवार होकर उत्तरकाशी से चंबा की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में ये कार हादसे का शिकार हो गई और खाई में जाकर गिरी। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये गाड़ी जब खाई में गिरी तो इसमें आग लग गई। जिससे गाड़ी में सवार यात्री भी झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ये गाड़ी उत्तराखंड की थी। दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही 108 सहित प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: http://CM ने किया जनपद पिथौरागढ़ की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की 113.34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular