Sunday, August 31, 2025
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडखेल मंत्री रेखा आर्या ने खेला बैडमिंटन और बढाया खिलाडियों का मनोबल

खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेला बैडमिंटन और बढाया खिलाडियों का मनोबल

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या आज बहुउद्देशीय क्रीडा भवन, परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ’20 वीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ के समापन कार्यक्रम में पंहुची। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त से शुरू हुई थी जिसका कि आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैडमिंटन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही मौजूद सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि “खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब” और “पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब” लेकिन अब यह धारणा बदल चुकी है अब “खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब” और “पढोगे लिखोगे तो भी बनोगे नवाब” कहावत कही जाती है।

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने पर्यटन विकास मेले में वर्चुअल प्रतिभाग कर जनसभा को सबोधित किया

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular