Wednesday, June 18, 2025
Homeउत्तराखंडATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को 17 एटीएम...

ATM बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को 17 एटीएम के साथ गिरफ्तार

देहरादून:  दिनांक 31.05.2022 को वादी संजय शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी शिवपुरी डाकपत्थर द्वारा चौकी डाकपत्थर पर दिनांक 26.05.2022 को वादी की पत्नी का अज्ञात अभि0 द्दारा धोखाधडी से ATM बदल कर 50000/- रुपये निकाल लिये है । एव दिनाक 20.08.2022 को सुनील कुमार निवासी कल्याण पुर विकासनगर देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधड़ी से वादी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 90,000/- रुपये निकाल लिए हैं । जिस पर धारा 420 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए तथा जनपद के थानों को एवं सीमा से लगते हुए बॉर्डर पर प्रभावित चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया प्राप्त निर्देशों के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकास नगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी चेकिंग करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित स्थानों पर बरोटीवाला चौक, विकासनगर बाजार, बाबूगढ़ चौक, हरबर्टपुर ,कुल्हाल बॉर्डर ,डाकपत्थर, डाकपत्थर बैराज बॉर्डर जनपद सीमावर्ती थानो पर प्रभावी चेकिंग करने हेतु टीमों को ब्रीफ एवं निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया इसी क्रम में गठित टीम द्वारा कडी मेहनत करते हुए मुखबीर तन्त्र को मामूर किया एंव घटना स्थल और आसपास के लगभग 100 -120 CCTV कैमरो का अवलोकन करते हुए मुखबीर की सूचना पर दिनाक 20.08.2022 को पावर हाउस ढकरानी के पास से अभि0 अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गलिरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 17 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व घटना में प्रयुक्त कार सख्या DL8CU 6529 RITZ के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त से पूछताछ
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि अभियुक्त गण बेरोजगार है तथा आर्थिक तंगी के कारण हम सभी लोग आपस में मिलकर कभी विभिन्न स्थानों पर एटीएम की रैकी करते है एंव वंहा पर अकेले में यदि कोई बुजुर्ग व महिला दिखे तो हम किसी भी बहाने ATM में घुसकर वहा पैसे निकाल रहे व्यक्ति को अपनी बातो मे उलझाकर उनका ATM पासवर्ड देख लेते है एवं अपने पास पहले से मौजुद विभिन्न कम्पनियो के ATM में से उसी कम्पनी का ATM उन्हे पकडाकर अन्य ATM से पैसै निकाल लेते थे । उक्त दोनो घटना मे भी अभि0 एंव उसके साथी निटू पुत्र नरेश निवासी ग्राम बुड्डाखेडा थाना चर्थावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश द्वारा इसी प्रकार योजना को अन्जाम देकर उक्त घटनांए कारीत करना बताया ।

बरामदगी का विवरण
1–घटना में प्रयुक्त वाहन RITZ कार DL 8CU-6529
5-अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड कुल 17
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अरुण कुमार पुत्र केहर सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी गलिरा रोड उत्तराखंड कॉलोनी थाना सदर सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0स0 201/2022 धारा 420 भादवि ।
2- मु0अ0स0 317/2022 धारा 420 भादवि ।

नोट -अभि0के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे अन्य थानो एंव अन्य प्रदेशो से भी जानकारी की जा रही है ।

पुलिस टीम
1- SHO शंकर सिह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
2- व0उ0नि0 दीपक मैठाणी कोतवाली विकासनगर
3 उ0नि0 अर्जुन सिह गुसाई चोकी प्रभारी डाकपत्थर
4- कानि0482 त्रेपन सिह
5-कानि0 191 कुलदीप कुमार
6 कानि0173 तेजपाल
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular