देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की वेबसाइट (Website) अपडेट नही होने को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व की बैठक में भी वेबसाइट को अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन अधिकारियों की तरफ से इस और किसी भी प्रकार का ध्यान नही दिया गया जो कि बेहद गंभीर विषय है। मंत्री ने जल्द से जल्द खेल विभाग की वेबसाइट (Website) को पूरी तरह से अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि वेबसाइट अपडेट होने से इसमें विभाग की सम्पूर्ण जानकारी कोई भी व्यक्ति आसानी से हासिल कर सकता है जिससे उसे खेल विभाग के बारे में हर एक जानकारी व विभाग की गतिविधि प्राप्त हो सकेगी।
यह भी पढ़े: http://सैकड़ों युवाओं ने थामा आप का दामन, अगले 6 महीनों में सबसे मजबूत होगा आप का संगठन: AAP