Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड13 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे नितिन गडकरी, हरिद्वार में करेंगे...

13 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे नितिन गडकरी, हरिद्वार में करेंगे फ्लाईओवर का उद्घाटन

हरिद्वार: 13 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. हरिद्वार में नितिन गडकरी ढाई किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर सहित गढ़वाल मंडल की दर्जनों योजना का लोकर्पण करेंगे. अपने उत्तराखंड दौरे में पहले नितिन गडकरी टनकपुर में रहेंगे. उसके बाद वे हरिद्वार पहुंचेंगे. जहां वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. हरिद्वार में भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने इस फ्लाईओवर से लोगों ना केवल जाम से राहत मिलेगी बल्कि इसके नीचे खाली पड़ी जगह से पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर एनएचआई के अधिकारी ने जानकारी दी. एनएचआई के अधिकारी ने बताया प्रस्तावित कार्यकम के अनुसार केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद हरिद्वार पहुंचेंगे. वे फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम धामी, हरिद्वार सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे.

हरिद्वार सांसद ने ने किया फ्लाईओवर का निरीक्षण: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने से पहले हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एक्शन में हैं. उन्होंने आज भूपतवाला से लेकर शांतिकुंज तक बने फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा अब हरिद्वार से ऋषिकेश या फिर हरिद्वार से देहरादून का सफर आसान हो जाएगा. इसका लाभ हरिद्वार की आम जनता को मिलेगा. इसके साथ जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा आज भारत में सड़कों का जाल बिछाया गया है. नितिन गडकरी ने इस दिशा में काम किया है.

यह भी पढ़े: जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार, 14 फरवरी को उद्घाटन करेंगे सीएम धामी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular