देहरादून: ऋषिकेश में गुरुवार को चुनावी जनसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने पूछा कि आप सब चुनाव का काम तो करोगे ही करोगे, मेरा काम भी करोगे ? चुनाव वाला काम नहीं है पर्सनल है, ये मोदी का काम है करोगे ? तब हां की आवाज आई। आप सबसे बोलना, आपको राम-राम कहा है। मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमारे यहां देवताओं का महिमा होता है। अभी नवरात्रि पर्व चल रहा है। रामनवमी भी आने वाली है। गांव-गांव जा करके सभी देवताओं के सामने मेरी तरफ से माथा नवाकर प्रणाम करना है।
दूसरा काम है घर-घर जाना और हर घर जा करके सभी बड़े-बुजुर्गों से कहना है कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे और आपको प्रणाम भेजा है, राम-राम कहा है। मेरा प्रणाम और राम-राम पहुंचाओगे। इस पर मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर सभी ने हुंकार भरी कि सब घर-घर जाएंगे, मोदी का राम-राम पहुचाएंगे। गर्मी कितनी भी हो मतदान कराएंगे, हर बूथ को जीतेंगे। भारत माता की जय के साथ संबोधन समाप्त हुआ। मोदी-मोदी के नारे से पूरा पंडाल गूंज उठा।
परिजन के साथ पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं-
आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बदरी नाथ के चरणों में हूं। उत्तराखंड देवभूमि है। देवताओं का आह्वान करने की परंपरा है। इससे ऊर्जा मिलती है।