Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडलव जिहाद: अल्पसंख्यक आयोग ने PM मोदी को लिखा पत्र

लव जिहाद: अल्पसंख्यक आयोग ने PM मोदी को लिखा पत्र

देहरादून: अल्पसंख्यक आयोग ने पुरोला से नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास और समुदाय विशेष के पलायन का मामले को लेकर प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा हैं| पत्र में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देकर 70 साल से उत्तरकाशी में रहे लोगों को निशाना बना रहे हैं।

आयोग की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि उत्तरकाशी से समुदाय विशेष के लोगों ने आयोग को इससे संबंधित प्रार्थना पत्र, फोटो और वीडियो भेजे हैं। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष को भी दुकान व मकान खाली कर उत्तरकाशी से जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। लगभग 45 दुकानों में तोड़ फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। जिसके बाद से समुदाय विशेष के लोग डर व खौफ में हैं।

आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने कहा कि दुख के साथ बताना पड़ रहा है, हमारी स्थिति अपने समाज में भी दयनीय है और भाजपा में भी। आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा पुरोला से समुदाय विशेष के लोगों को पलायन करने से रोका जाए। उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। अपराध करने वालों को बख्शा न जाए, लेकिन अपराध की आड़ में निर्देशों के साथ अन्याय न हो। सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े: जी-20 की तीसरी बैठक की तैयारियों का DM सोनिका ने किया निरीक्षण

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular