Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किये गए संयुक्त निदेशक...

अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किये गए संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मीडिया सेंटर हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाये जाने तथा कुमॉयू मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के ग्रामों तक राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यों को आम जन मानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु संयुक्त निदेशक  के.एस. चौहान को अग्रिम आदेशों तक मीडिया सेंटर हल्द्वानी में सम्बद्ध किया गया है।

इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार  के. एस. चौहान पूर्व की भांति समय-समय पर माननीय मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में उपस्थित रहते हुए मीडिया से समन्वय स्थापित करेंगे एवं राज्य सरकार के विकास कार्य योजनाओं को राष्ट्रीय मीडिया में भी प्रचार-प्रसार का कार्य सम्पादित करेंगे। संयुक्त निदेशक सूचना के.एस. चौहान को कार्यालय महानिदेशक सूचना में आवंटित कार्यों को उप निदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव को आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़े: http://CM पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सङक परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

RELATED ARTICLES

Most Popular