Wednesday, December 11, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडश्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क शिविर, 365 ने कराई स्वास्थ्य की...

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क शिविर, 365 ने कराई स्वास्थ्य की जाॅच

  • हकीकत राय नगर पार्क में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से ईसीजी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रैशर की हुईं निःशुल्क जांचें
  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से दी गई निःशुल्क दवाईयां

देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के द्वारा हकीकत राय नगर पार्क, मन्नूगंज देहरादून में श्री स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। श्री महाकाल सेवा समिति के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 365 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों की ईसीजी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन,ब्लड प्रैशर की हुईं निःशुल्क जांचें की गई।

शिविर मंे रोगियों को निःशुल्क दवाईयाॅं भी वितरित की गई। श्री महाकाल सेवा समिति व क्षेत्रीय जनता ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मानवता की सेवा किये जाने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का हार्दिक आभार व्यक्त किया। जनमानस ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के अपनी गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाओं से लोगों की सेवा करने के संकल्प के लिए अस्पताल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

हकीकत राय नगर पार्क में शिविर का शुभारंभ निवर्तमान महापौर सुनील उनियाल गामा ने किया। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून के मेडिसिन विभाग की डाॅ. आयुषी एवम् डाॅ. तमन्ना, शिशु एवम् बाल रोग विभाग की डाॅं. काव्या, नेत्र रोग विभाग के डाॅं. अमन दीप सिंह व नाक कान गला रोग विभाग की डाॅ. रिया सिन्हा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। मन्नूगंज, अंसारी मार्ग, मोती बाजार, धामावाला, आनन्द चैक, तिलक रोड़, झण्डा मौहल्ला, नेताजी मौहल्ला व मालियान मौहल्ला के क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में अस्पताल के उप वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान व श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, सचिन आनन्द व बाल किशन शर्मा का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े: कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े फैसलों पर लगाई मुहर, बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता: डाॅ आर राजेश कुमार

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular