Sunday, February 9, 2025
Homeउत्तराखंडयूजेवीएन लिमिटेड द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक तथा खेलों में बेहतरीन...

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक तथा खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी पुरस्कृत

देहरादून:यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल द्वारा उज्ज्वल परिसर में झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के पश्चात निगम के कार्मिकों द्वारा विभिन्न राष्ट्रभक्ति पूर्ण गीतों एवं कविताओं का पाठ किया गया। प्रस्तुति देने वाले कार्मिकों में श्री बलबीर लाल, श्रीमती मनीषा कौंसवाल, श्री विवेक आत्रेय, श्री मेहताबअली, श्री सौरभ थपलियाल, श्री नितिन तिवारी, श्रीमती रेखा डंगवाल, श्री रत्नेश बिष्ट आदि शामिल रहे। अपने संबोधन में निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों और सीमाओं पर देश के लिए के जान न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संविधान सभा के अन्य सदस्यों के योगदान को भी याद किया।


अपने संबोधन में डाॅ. संदीप सिंघल ने यूजेवीएन लिमिटेड की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि निगम आर्थिक रूप से बेहतरीन स्थिति में है।
डॉ. संदीप सिंघल ने निगम के समस्त अधिकारियों और कार्मिकों की बेहतरीन कार्यसंस्कृति तथा लगन की प्रशंसा करते हुए उनसे यह अपेक्षा की कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार कार्य करते हुए राज्य को ऊर्जा प्रदेश बनाने में सहयोग देंगे।

इस अवसर पर निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों और खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

गणतंत्र दिवस समारोह के इस अवसर पर निगम के निदेशक परियोजनाएं श्री सुरेश चंद बलूनी, निदेशक वित्त श्री सुधाकर बडोनी, अधिशासी निदेशक श्री हिमांशु अवस्थी, श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, श्री राजेन्द्र सिंह, महाप्रबंधक श्री विवेक आत्रेय, श्री डी.के. गर्ग, श्री संजीव लोहनी, श्री सी.पी.दिनकर आदि के साथ ही बड़ी संख्या में निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक प्रशासन एवं सुरक्षा श्री राकेश चौहान द्वारा किया गया।

कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार सूची
1. सर्वश्रेष्ठ अभियंता के पुरुष वर्ग का पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री अजय पटेल महाप्रबंधक तथा श्री जयपाल सिंह उपमहाप्रबंधक को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभियंता पुरुष के उपविजेता का पुरस्कार श्री विकास नेगी सहायक अभियंता को दिया गया।
2. सर्वश्रेष्ठ अभियंता महिला वर्ग का पुरस्कार कुमारी कृतिका चौहान तथा कुमारी शांभवी रावत सहायक अभियंता को संयुक्त रूप से दिया गया।
3. सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता पुरुष वर्ग का पुरस्कार श्री अनूप रावत तथा द्वितीय पुरस्कार श्री प्रदीप बागड़ी को दिया गया।
4. सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता महिला वर्ग का पुरस्कार श्रीमती मीनाक्षी बसेड़ा को दिया गया।
5. सर्वश्रेष्ठ अधिकारी पुरुष वर्ग का पुरस्कार श्री विनोद कुमार नैनवाल उपमुख्य लेखाधिकारी तथा श्री जीत सिंह रावत प्रबंधक को संयुक्त रूप से दिया गया।
6. सर्वश्रेष्ठ मिनिस्ट्रियल कार्मिक पुरुष वर्ग का पुरस्कार श्री पंकज असवाल कार्यालय सहायक द्वितीय तथा विजेता का पुरस्कार श्री निर्मल लेखा लिपिक को दिया गया।
7. सर्वश्रेष्ठ मिनिस्ट्रियल कार्मिक महिला वर्ग का पुरस्कार श्रीमती नीतू राणा कार्यालय सहायक को दिया गया।
8. सर्वश्रेष्ठ कार्मिक तकनीकी स्टाफ पुरुष का पुरस्कार श्री दीपक सिंह टी.जी.-2 को दिया गया तथा उपविजेता का पुरस्कार श्री मनोज कुमार देवलाल चालक तथा श्री रमेश कुमार टी.जी.-2 को संयुक्त रूप से दिया गया।
9. सर्वश्रेष्ठ कार्मिक तकनीकी स्टाफ महिला का पुरस्कार श्रीमती पार्वती देवी कुशल श्रमिक को दिया गया।
10. सर्वश्रेष्ठ चतुर्थ श्रेणी कार्मिक पुरुष वर्ग का पुरस्कार श्री जगदीश सिंह रावत दफादार तथा उपविजेता का पुरस्कार श्री नितिन शर्मा दफादार को दिया गया।
11. सर्वश्रेष्ठ चतुर्थ श्रेणी कार्मिक महिला वर्ग का पुरस्कार श्रीमती तारा कोरंगा दफादार को दिया गया।
12. सर्वश्रेष्ठ उपनल कार्मिक पुरस्कार का पुरस्कार श्री जयदेव सिंह श्रमिक तथा श्री पुष्कर सिंह चालक को दिया गया।
13. सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा गार्ड का पुरस्कार श्री रणवीर सिंह को दिया गया।

खेल के क्षेत्र में पुरस्कार की सूची
पुरुष टेबल टेनिस मुख्यालय-
एकल विजेता: सुधीर चावला
एकल उपविजेता: विनय जोशी
युगल विजेता: विनय जोशी व हिमांशु तिवारी
युगल उपविजेता: अमित रंजन व अनुराग गुप्ता
पुरुष अंतर्निगम टेबल टेनिस –
एकल विजेता: सुधीर चावला
एकल उपविजेता: आशीष बिष्ट
युगल विजेता: सुधीर चावला वी रत्नेश बिष्ट
युगल उपविजेता: विनय जोशी व हिमांशु तिवारी
पुरुष बैडमिंटन –
एकल विजेता: आदित्य प्रकाश राठी
एकल उपविजेता: संजय कुमार
युगल विजेता: आदित्य प्रकाश राठी व नवीन चंद्र जोशी
युगल उपविजेता: प्रशांत बिष्ट व भूपेंद्र प्रताप देव
पुरुष कैरम –
एकल विजेता: विवेक रतूड़ी
एकल उपविजेता: सुशील सिंह नेगी
युगल विजेता: भूपेश जोशी व प्रदीप कुमार भारद्वाज
युगल उपविजेता: विवेक रतूड़ी व जयवीर तड़ियाल
पुरुष शतरंज –
विजेता: मनोज कश्यप
उपविजेता: विनोद कुमार
महिला टेबल टेनिस –
एकल विजेता: कविता उनियाल
एकल उपविजेता: इंदू बिष्ट
युगल विजेता: कविता उनियाल व मेघा शर्मा
युगल उपविजेता: इंदू बिष्ट व विमला रानी
मिश्रित युगल
विजेता: रत्नेश बिष्ट व इंदू बिष्ट
मिश्रित युगल उपविजेता: सुधीर चावला व कविता उनियाल
महिला बैडमिंटन –
एकल विजेता: सोनम मखीजा
एकल उपविजेता: किरण सुयाल
युगल विजेता: सोनम मखीजा व किरण सुयाल
युगल उपविजेता: कमला राणा व रोशनी
मिश्रित युगल
विजेता: किरण सुयाल व मोहित
मिश्रित युगल उपविजेता: कमला राणा व आदित्य प्रकाश राठी
महिला कैरम –
एकल विजेता: मीना बिष्ट
एकल उपविजेता: रजनी बग्गा
युगल विजेता: नीना मदान व प्रिया गैरोला
युगल उपविजेता: मीना बिष्ट व सुमन
महिला शतरंज –
विजेता: कमलेश नौटियाल
उपविजेता: नीतू रावत

यह भी पढ़े: मिसालः गोली लगने से घायल होने के बावजूद अफसर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी कराया

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular