Saturday, January 18, 2025
Homeउत्तराखंडCM धामी ने किया 5 इलेक्ट्रिक बसों का ISBT से एयरपोर्ट और...

CM धामी ने किया 5 इलेक्ट्रिक बसों का ISBT से एयरपोर्ट और एयरपोर्ट – पेसिफिक गोल्फ़ पर संचालन का शुभारम्भ

देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बस परियोजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आई0ए0बी0टी से एयरपोर्ट एवं एयरपोर्ट से पेसिफिक गोल्फ़(सहस्त्रधारा) रूट पर 5 बसों के साथ प्रारम्भ किया गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड जल संस्थान, उत्तराखण्ड विद्युत विभाग, अन्य विभागों एवं देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहें। देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा 5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एवी ट्रांस कंपनी को चयनित कर अनुबंधित किया है।

आई0एस0बी0टी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर निम्न 18 स्टापेज (विराम स्थल) निधार्रित किये गये हैं।

आई एस बी टी -एयरपोर्ट
1 आई एस बी टी
2 कारगी चौक
3 विधान सभा
4 जोगीवाला
5 मोहकमपुर
6 डोईवाला क्रासिंग
7 एयरपोर्ट

एयरपोर्ट- पेसिफिक गोल्फ़(सहस्त्रधारा )
1एयरपोर्ट
2 डोईवाला क्रॉसिंग
3 मोहकमपुर
4 जोगीवाला
5 विधानसभा
6 आराघर चौक
7 लैंसडाउन चौक
8 सर्वे चौक
9 सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
10 आई.टी पार्क
11 पेसिफिक गोल्फ़

ई-बस का किराया
आई0ए0बी0टी से एयरपोर्ट 200 रु ० मात्र

देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत चलने वाली इलेक्ट्रिक बस परियोजना में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा जिसमे से वर्तमान में 15 बसें प्राप्त हो चुकीं हैं । इलेक्ट्रिक बस के संचालन का मुख्य उद्देश्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है एवं इन बसों के संचालन से वायु एंव ध्वनि प्रदुषण कम होगा तथा नागरिकों को कम लागत में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 10 बसों का संचालन 2 रुट पर आई०एस०बी०टी से राजपुर रोड एवं आई०एस०बी०टी से सेलाकुई पर किया जा रहा है जिसमे अब तक कुल 892091 यात्रियों द्वारा यात्रा की गयी है तथा अभी तक देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 10 बसों से 1. 78 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है

फीचर्सः-
इन इलेक्ट्रिक बस में 25 सीटें सामान्य जन हेतु, 1 सीट चालक हेतु तथा दिव्यांग व्यक्तियों हेतु व्हीलचेयर खड़ी करने लिए स्थान की सुविधा है । इलेक्ट्रिक बस की लम्बाई लगभग 9 मीटर है तथा चैडाई लगभग 2.5 मी0 है इन बस में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए हाईड्रोलिक रैपं की सुविधा है।

1 इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है।
2 वातानुकूलित बस
3 जी0पी0एस0 सिस्टम युक्त बस
4 प्रत्येक बस में 03 (तीन) सी0सी0टी0वी कैमरा
5 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
6 आई0टी0एस0 डिसप्ले
7 वैरियेबल मैसेज डिसप्ले -04
8 यू0एस0बी0 पोर्ट प्रत्येक सीट हेतु
9 आपातकालीन बटन
10 इमरजेन्सी हैमर
11 ग्रैब हेन्डल्स
12 अग्निशमन यंत्र
13 इन बस में पावर रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।
14 बस के टायर स्टील रेडियल ट्यूबलेस है।
15 बस में हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग हैं।
16 प्रत्येक इलेक्ट्रिक बस डिस्क ब्रेक के साथ ए0बी0एस0 (Anti-lock braking system) से युक्तये बस एक बार पूर्ण चार्ज करने पर लगभग 150 से 180 कि0मी0 तक चल सकती है।
यू0टी0सी0 डिपो ट्रांसपोर्ट नगर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

यह भी पढ़े: http://ज्योतिषाचार्य राजीव अग्रवाल से जाने हरियाली तीज, व्रत, पूजन के नियम

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular