Thursday, March 27, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडधामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री का मोबाइल...

धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री का मोबाइल चोरी

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक रहा। इस बार धामी मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों पर विश्वास दिखने को मिला तो इसमें नए और युवा चेहरों को जगह मिली है, जिनमें सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा भी शामिल हैं। आज सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली, लेकिन मंत्री बनते ही उनके साथ एक घटना घट गयी। दरअसल जिस वक्त सौरभ बहुगुणा शपथ ले रहे थे, उसी वक्त उनका मोबाइल फोन कहीं खो गया।

उनका फोन शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं गिर गया, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने बताया कि परेड ग्राउंड में हुए धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उनका मोबाइल कहीं खो गया। यही नहीं शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर आये कई लोगो के मोबाइल गायब होने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में यह सोचने वाली बात है की इन बड़े कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।

यह भी पढ़े: K-Rail Project: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज पीएम नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात

RELATED ARTICLES

Most Popular