देहरादून: दून में भारी बारिश के बीच मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) ने शनिवार को पौड़ी (Pauri) और नैनीताल (Nainital) जिले में भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और पौड़ी के डीएम ने जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए शनिवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।