देहरादून: आज 19 अगस्त से शुरू होकर कोटद्वार के गब्बर सिंह कैंप में 31 अगस्त तक चलने वाली उत्तराखंड की पहली भर्ती रैली में अग्निपथ योजना को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया रही। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में अग्निपथ योजना के तहत 1,08,000 से अधिक लोगों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी एआरओ लैंसडाउन के तहत जिलों से पंजीकृत 63,000 से अधिक।