लखनऊ: डीसीपी पश्चिमी की सर्विलांस टीम और ठाकुरगंज पुलिस टीम को मिली सफलता। सर्विलांस टीम और ठाकुरगंज पुलिस टीम ने डीसीएम (DCM) लूटकांड में शामिल पांच लोगों को दबोचकर पहुंचाया सलाखों के पीछे। पुलिस द्वारा घटना में शामिल निम्न अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में लूटी गयी DCM यूपी 35 टी 5113 एंव घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल यूपी 32 एम आर 6424 ब्लेक कलर व स्कूटी जूपीटर लाल रंग सहित दो अदद तमच्चा 315 वोर अदद जिन्दा कारतूस व 49600 रू नगद बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी। पूछताछ पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि अभि० पिंकल सिंह इनका गैंग लीडर है और यह घटना इन्होने पिंकल सिंह तथा धर्मेन्द्र पाल के कहने पर की है।
यह भी पढ़े: http://लोगों की जबरन आवाज दबा रही है केन्द्र सरकार, देश में बीजेपी कर रही है माहौल खराब: AAP