गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवाधाम पुलिस चौकी के सामने मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे मोनू शर्मा और उनके समर्थकों ने पुलिस चौकी पर बुधवार देर रात पथराव करने के मामले में पुलिस ने आठ नामजद समेत 45 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस का आरोप है कि पथराव के दौरान सेवाधाम पुलिस चौकी का फर्नीचर टूटा और दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट हुई। मौके पर तीन थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। लोनी बॉर्डर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सेवाधाम पुलिस चौकी इंचार्ज मलखान सिंह ने तहरीर दी है।
यह भी पढ़े: http://लखनऊ: मेदांता अस्पताल में भर्ती हुई विधायक पल्लवी पटेल