Saturday, July 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोटरसाइकिल सवार युवक को तेजरफ्तार DCM ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर...

मोटरसाइकिल सवार युवक को तेजरफ्तार DCM ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर हुई मौत

लखनऊ: अंधे की चौकी से कसमंडी कलाँ मार्ग पर हलुवापुर के पास हुआ एक्सीडेंट। मोटरसाइकिल सवार युवक को पीछे से आ रही तेजरफ्तार डी सी एम (DCM) ने मारी जोरदार टक्कर। DCM टक्कर इतनी तेज लगी कि मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत। युवक की पहचान हमिरापुर निवासी मो उमर पुत्र मो कलीम उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पा कर मौके पर पहुँचे परिजनो व ग्रामीणो ने रोड किया जाम। आनन फानन में काकोरी कमिश्नरेट पुलिस ने मौके पर पहुँचकर समझाया कार्यवाई करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खत्म किया रोड जाम । पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पी एम के लिए भेजा।

यह भी पढ़े: http://उदयपुर के दर्जी के परिवार से मिले BJP नेता कपिल मिश्रा, 1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular