लखनऊ: इकाना (Ekana) स्टेडियम में 6 से 16 तक होगी ‘सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए होगी सीरीज। इकाना (Ekana) स्टेडियम में होने वाली सीरीज में सचिन,लारा सहित दिग्जजों का लगेगा जमावड़ा। युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान भी लेंगे हिस्सा श्रीलंका,अस्ट्रेलिया समेत कई देशों के प्लेयर भी होंगे शामिल।
यह भी पढ़े: http://UP के मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को भेजा इस्तीफा