हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार सुबह सीतापुर जा रहे उन्नाव के गंगाघाट थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह की एक सड़क हादसे (Road Accident) में मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई-सीतापुर रोड पर प्रतापनगर चौराहे से कुछ दूर भदाहा पुलिया के पास आज सुबह करीब सात बजे एक स्विफ्ट कार और डीसीएम में आमने सामने टक्कर हो गयी। कार से उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह (48) सरकारी काम के सिलसिले में सीतापुर जा रहे थे। शुक्लागंज उन्नाव निवासी नीलकमल (30) कार चला रहा था।
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम का ड्राइवर कुछ दूर पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही प्रतापनगर चौकी प्रभारी और एसएचओ बेनीगंज मौके पर पहुंच गए। बुरी तरह ज़ख्मी इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह और ड्राइवर नीलकमल दोनों को एम्बुलेंस-108 से कोथावां सीएचसी ले जाया गया।
वहां के डाक्टरों ने हालत बिगड़ती देख उन दोनों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां कुछ देर चले इलाज के दौरान इंस्पेक्टर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया।