मऊ: पुलिस ने बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी, बेटे और साले को भगोड़ा घोषित (Absconder Declared) कर दिया है। इनके खिलाफ जिले के तीन थानों में केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मुख्तार के गृह जनपद गाजीपुर (Ghazipur) के सभी ठिकानों पर छापेमारी की गई है। हालांकि अंसारी के रिश्तेदार वहां नहीं मिले जिसके बाद दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया। वहीं, एसपी अविनाश पांडे ने कहा कि उनसे निवेदन नहीं किया गया है बल्कि चेतावनी दी गई है कि अगर वे कोर्ट के सामने पेश नहीं होते तो फिर नियमों के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी विधायक है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्तार अंसारी के दो साले सरजील रजा और अनवर सहजाद के खिलाफ भी एनबीडब्ल्यू जारी था। अगर ये कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करते तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो कुर्की की जाएगी।
यह भी पढ़े: http://2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने UP के चित्रकूट में 3 दिवसीय बैठक शुरू