Monday, June 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: रैगिंग की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी, सीनियर छात्रों ने...

Lucknow: रैगिंग की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी, सीनियर छात्रों ने जमकर पीटा

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में रैगिंग की शिकायत करना छात्र को पड़ा भारी। पहले सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा उसके बाद टीचर ने भी जमकर पीटा। नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा गया। हजरतगंज के नेशनल इंटर कालेज के कक्षा 9 में पढ़ता है छात्र। रैगिंग का विरोध करने पर कालेज के अध्यापक ने छात्र को बुरी तरह से पीटा सीनियर छात्रों के सामने बनाया जूनियर को मुर्गा। हाल ही में छात्र आर्यन ने नेशनल इंटर कालेज में लिया है एडमिशन। पिटाई की शिकायत को लेकर छात्र पहुंचा था नेशनल पीजी चौकी। कार्यवाही के नाम पर पुलिस ने दिया आश्वासन। पढ़ाई के नाम पर नेशनल इंटर कालेज करता है खाना पूर्ति। लखनऊ (Lucknow) के सरकारी इंटरनेट कालेजों का बुरा हाल। शिक्षा के नाम पर प्रिंसिपल सहित अध्यापक भी कर रहे टाईमपास। सरकार के योजनाओं को सरकारी कालेज कर रहे फेल।

यह भी पढ़े: http://BJP दृष्टिपत्र को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध- धामी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular