Monday, February 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांवड़ यात्रा: CM योगी के सख्त निर्देश, कहा- धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र...

कांवड़ यात्रा: CM योगी के सख्त निर्देश, कहा- धार्मिक यात्रा में अस्त्र-शस्त्र का नहीं होगा शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार विभिन्न जिलों में तैनात वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करते हुए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) मार्ग में जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां बनायी जाएं। किसी भी धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। बैठक में दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए राज्‍य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एक बैठक की। बैठक में मंडल, परिक्षेत्र, क्षेत्र और जिलों में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसमें कांवड़ यात्रा के सुगम और शांतिपूर्ण आयोजन से साथ स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने उत्तराखण्ड के मंदिरों पर लिखी गई पुस्तक Temple Tales OF Uttarakhand का विनोचन किया

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular