लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहिया अस्पताल जो कि मरीजों के देखभाल करने के लिए इमरजेंसी में इलाज के लिए जाना माना संस्थान है। लेकिन यहां पर अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र राम सागर जनपद बाराबंकी का रहने वाला है। जिसको सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी मिली थी। लेकिन पैसे के और लालच ने मोबाइल चोर बना दिया। कई शिकायतों के बाद विभूति खंड थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा लगातार नजर बनाए हुए थे , जानकारी मिली कि आज फिर एक मोबाइल चोरी हों गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल चोर को धर दबोचा और श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह, एडीसीपी सैयद अली अब्बास का सख्त दिशा निर्देश है कि हर छोटा-बड़ा क्राइम करने वाला भेजा जाएगा सलाखों के पीछे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक कनक कुमार यादव उप निरीक्षक शांतुन बालियान,हेड कांस्टेबल संदीप जायसवाल की सूझबूझ से अभियुक्त मोबाइल चोर गिरफ्तार हुआ।
यह भी पढ़े: http://Covid-19: उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, आज मिले कोरोना के 142 नए मामले