लखनऊ: उत्तर प्रदेश का बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे’ का लोकार्पण करेंगे। योगी सरकार का दावा है कि रिकॉर्ड समय और अनुमानित लागत से कम खर्च में इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्सप्रेस-वे को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहाँ भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है। pic.twitter.com/KjhQPcOGoP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 16, 2022
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा “आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिज़ाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है तभी डिफ़ेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है। ”
यह भी पढ़े: http://देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, देखे किसको मिली कमान