Monday, December 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मामले को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

लखनऊ:  वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बड़ा बयान आया है। ये पहली बार है जब अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा नेता ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार (BJP Government) को घेरते हुए कहा कि ज्ञानवापी जैसी घटनाओं का जानबूझकर बीजेपी और उसके सहयोगियों को द्वारा भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों का जवाब नहीं है इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि ज्ञानवापी (Gyanvapi Masjid)  जैसी घटनाओं को जानबूझकर बीजेपी या पर्दे के पीछे से उनके सहयोगियों के द्वारा भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज तेल और खाने-पीने का सामान महंगा होता जा रहा है और बीजेपी के पास इस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कोई जवाब नहीं हैं।  चुनाव तक ऐसे मुद्दों को उठाने के लिए बीजेपी के पास नफरत वाला कैलेंडर हैं।

यह भी पढ़े: SC से Azam Khan को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular