लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने आजमगढ़ (Azamgarh) तथा रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव ( By-Elections) में बीजेपी (BJP)के प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत की उम्मीद जतायी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को पता चल गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में देश और प्रदेश में कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम हुआ है। उप मुख्यमंत्री (Deputy CM) पाठक बृहस्पतिवार को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा से मुलाकात करने के लिए आए थे। यहां पर वह काफी देर तक रहे तथा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। आपको बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 39.02 फीसदी मतदान हुआ। वहीं आजमगढ़ में 48.58 फीसदी वोटिंग हुई है। रामपुर सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। वहीं आजमगढ़ संसदीय सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़े: http://कुछ ही देर में राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी द्रौपदी मुर्मू