यूपी: बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। जहां श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो (Scorpio) में सवार सभी श्रद्धालु केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन के लिए जा रहे थे। बुलंदशहर के पास हाईवे पर केदारनाथ और बद्रीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियों सड़क किनारे ट्रक में घुस गई। इससे हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं इस घटना में पांच लोग घायल हैं। जबकि घायलों में दो श्रद्धालुओं की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना के जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। जिसके बाद ये सूचना डीएम और एसएसपी को भी दी गई है।
Bulandshahr: ट्रक से टकराई केदारनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो
RELATED ARTICLES