वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी के वाराणसी (Varanasi) में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर (Helicopter) एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचा है। यहां सीएम के हेलीकॉप्टर का चौपर पक्षी से टकरा गया। चौपर से पक्षी के टकराने के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी (Emergency) लैंडिंग कराई गई ये घटना उनके वाराणसी से लखनऊ (Lucknow) लौटने के दौरान हुई।
सीएम (CM) योगी शनिवार से वाराणसी के दो दिनों के दौरे पर हैं। इस दौरे के दूसरे दिन रविवार को एक बड़ी घटना हो गई। वाराणसी में जब सीएम योगी के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो उसका चौपर एक पक्षी से टकरा गया। पक्षी टकराने के चलते आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर को उतरा गया और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
यह भी पढ़े: http://CM धामी ने कहा PM मोदी का कार्यक्रम मन की बात हम सभी को आगे बढने के लिए प्रेरित करता है