Monday, February 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोजगार मेले में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

रोजगार मेले में 38 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ: कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभिन्न व्यवसायों से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए 2 कम्पनियों प्रतिभाग की जिसमें गोदरेज एग्रोवेट लि0, लखनऊ तथा अशोक लेलैण्ड, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड के द्वारा जनपद स्तरीय रोजगार/शिशिक्षु मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य, आर0 एन0 त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी  एम0 ए0 खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 200 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कम्पनी द्वारा गोदरेज एग्रोवेट लि0, लखनऊ ने 10 शिशिक्षुओं का चयन किया तथा अशोक लेलैण्ड, रूद्रपुर, उत्तराखण्ड 38 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया। इस अवसर पर एस0पी0 निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल एवं अन्य कर्मचारियों का भी सहयोग रहा।

यह भी पढ़े: स्पाइसजेट मुंबई-दुर्गापुरफ्लाइट: कैमरे में कैद हुई दहशत के क्षण; घटना की जांच करेगा DGCA

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular