Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तराखंडनिकाय चुनाव: पैसे लेकर टिकट देने के आरोप में कांग्रेस पार्टी से...

निकाय चुनाव: पैसे लेकर टिकट देने के आरोप में कांग्रेस पार्टी से तीन नेता निष्कासित

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनावों को लेकर राजनितिक गलियारों में टिकटों को लेकर उठा पटक जारी है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस हाई कमान ने संज्ञान लेकर तीन नेताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तैयारियों के बीच एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद कांग्रेस हाई कमान ने तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देहरादून की एक महिला टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगा रही है। इसको लेकर एक होटल में हो रही बैठक के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।

 

इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने तीन नेताओं को निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस के कई नेताओं पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने और हंगामे के वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी ने नेमीचंद, अजय रावत और करण कनौजिया को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। बता दें कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। महिला कांग्रेस की नेत्री बताई जा रही है। महिला ने आरोप लगाए थे कि होटल के बंद कमरे में पैसे लेकर टिकट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ महिला का कहना था कि पहले उसे ही टिकट दिया गया लेकिन बाद में रुपए लेकर उसका टिकट काट दिया गया। उसके बदले किसी और को टिकट दे दिया गया। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ था।

RELATED ARTICLES
Advertismentspot_imgspot_img
Advertismentspot_imgspot_img

Most Popular