Sunday, March 23, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeराजनीतिमहिलाओ के जलाभिषेक पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी अमर्यादित: BJP

महिलाओ के जलाभिषेक पर कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी अमर्यादित: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) ने कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा की मातृ शक्ति के काँवड़ लाने और जलाभिषेक पर की गयी टिप्पणी की आलोचना करते हुए बेहद अमर्यादित, अपमानजनक व निंदनीय बताया । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने महिलाओं को लेकर इस अशोभनीय बयान के लिए माहरा से सार्वजनिक माफी की मांग की है।
चौहान ने आरोप लगाया कि करन माहरा समेत अधिकांश कोंग्रेसी नेता अपने आलाकमान को खुश करने के लिए हिंदुओं के अपमान का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते । उनका कैबिनेट मंत्री श्रीमति रेखा आर्य और भाजपा की सफलता से नाराज होना स्वाभाविक है, लेकिन अपनी खीज उतारने के लिए हिन्दू संस्कृति व मातृ शक्ति का इस तरह अपमान अक्षम्य है।

कोई भक्ति भाव से अपने आसपास एवं समाज से लोगों को काँवड़ यात्रा में शामिल होने की अपील करता है तो उस पर राजनैतिक टीका टिप्पणी करना किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है । बेहतर होता करन माहरा राजनीति से ऊपर उठकर बेटियों के सम्मान, स्वाभिमान व सशक्तिकरण के लिए इस काँवड़ यात्रा में सहयोग देते । लेकिन वावजूद इसके उनका शिव भक्ति से महिलाओं को वर्जित करने के लिए उनकी बेहद निजी शारीरिक प्रक्रिया का हवाला देना अत्यधिक अशोभनीय है और मात्रि शक्ति का अपमान है । BJP ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड जैसे अन्य राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान प्रदेश की माँ बहिनों के अपमान को मुलायम सरकार में सहयोगी रहकर चुपचाप सहने वाली कॉंग्रेस से महिला सम्मान की उम्मीद करना बेमानी है ।

यह भी पढ़े: http://लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने तय की 25 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा

RELATED ARTICLES

Most Popular