Thursday, March 27, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeहरियाणागुरुग्राम के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, 12 घंटे तक...

गुरुग्राम के इन इलाकों में आज नहीं आएगा पानी, 12 घंटे तक रहेगा जल संकट

गुरुग्राम: गुरुग्राम में आज पानी की भारी किल्लत होगी. ऐसे में लोगों को पहले से ही निगम की ओर से पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है. जानकारी के मुताबिक जिले के कादीपुर चौक पर मरम्मत का काम चल रहा है. इस कारण तकरीबन 12 घंटे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इससे 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित होंगे.

12 घंटे तक नहीं मिलेगा पानी: जीएमडीए के अधिकारियों की मानें तो कादीपुर चौक पर 1300 एमएम की मास्टर पाइप लाइन मरम्मत करने का काम 22 नवंबर सुबह 10 बजे से होगा. ये काम 12 घंटे में पूरा होगा. इस दौरान तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. इसलिए पहले ही इन कॉलोनियों के लोगों को पानी स्टोर करने को कह दिया गया है. ताकि उनको परेशानी न हो.

इन इलाकों में होगी पानी की कमी: ऐसे में इस वाटर शट डाउन के कारण कई जगहों पर पानी की कमी होगी. इनमें बसई, कादीपुर, सरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली शामिल है. इसके अलावा गौशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एन्क्लेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट I, सेक्टर 15- पार्ट II, सेक्टर 27 से 32, सेक्टर- 38, से 41, 43, 45 और 46 का कुछ हिस्सा शामिल है. यहां के लोगों को पहले ही पानी स्टोर करने के लिए कहा गया है.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular