चंडीगढ़ : 3 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है. इसके साथ ही सभी विभागों को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.
पीएम मोदी आएंगे चंडीगढ़ : आपको बता दें कि अगस्त महीने में ही गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर आए थे. वहीं दिसम्बर महीने में प्रधानमंत्री नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखने के लिए पहुंच रहे हैं . गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा भी कर चुके हैं. कहा जा रहा है कि चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री का दौरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. प्रशासन के अधिकारियों की विशेष टीम इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. इससे पहले दिल्ली में इस बारे में एक विशेष बैठक बुलाई जा चुकी है.
नए शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र : वहीं चंडीगढ़ में पीएमओ की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है. सेक्टर 17 के साथ-साथ सेक्टर 10 और राजपथ पर टीम निरीक्षण कर रही है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रधानमंत्री के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज का ग्राउंड चुना गया है. वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया भी इन कार्यक्रमों को लेकर की जा रही तैयारी पर नजर रख रहे हैं. बताया जा रहा है इस दौरान 15,000 के करीब लोगों के आने का इंतज़ाम भी किया जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि पीएम के दौरे के दौरान शहर में कई नए प्रोजेक्ट्स की नींव भी रखी जा सकती है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी नए शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी सौंप सकते हैं.