Tuesday, October 28, 2025
Homeहरियाणायात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोहरे के चलते चंडीगढ़ और अंबाला डिवीजन की 10 ट्रेनें 3 महीनों के लिए रद्द

चंडीगढ़: भले ही कोहरे का असर कम हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में कोहरे का असर बढ़ने की आशंका के चलते चंडीगढ़ की 10 ट्रेनों का संचालन 3 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है. यह राधिकरण 1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा. इसके साथ ही अंबाला और पठानकोट डिवीजन में चलने वाली 45 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है.

रद्द की गई ट्रेन :

  • चंडीगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस (12241/42)
  • कालका – श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस(140503/04)
  • लालकुआं – अमृतसर एक्सप्रेस(14615/16)
  • चंडीगढ़ – फिरोजपुर एक्सप्रेस(14629/30)
  • डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903/04)

    अंबाला मंडल और पठानकोट डिवीजन से रद्द होने वाली ट्रेन कुछ इस प्रकार –

  • उन्ना – नंगल डेम (04577/68)
  • डबवाली – बठिंडा (04765/66)
  • अमृतसर – नंगल डेम (14505/06)
  • ऋषिकेश – जम्मू तवी (14605/06)
  • प्रतापगढ़ – अमृतसर (14617/18)

इसके साथ ही चंडीगढ़ अंबाला और पठानकोट डिवीजन में कुल 45 ट्रेनों का रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारी ने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा की योजना बनाते समय अपडेट शेड्यूल जरूर चेक करें.

वहीं, आगामी 24 नवंबर को दिल्ली-बठिंडा रेलमार्ग पर चार घंटे का ब्लॉक रहेगा. इसके कारण चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और तीन ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ये ब्लॉक सुबह साढ़े 11 बजे शुरू होगा जो कि साढ़े तीन बजे तक चलेगा. ब्लॉक 114 नंबर फाटक पर लिया जाएगा. फिलहाल यहां निर्माणाधीन अंडरपास बन रहा है और वहां सेफ्टी फिटिंग हटाने का कार्य किया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular