Wednesday, November 5, 2025
Homeहरियाणासड़क निर्माण में खामियां मिलने पर भड़के मंत्री रणबीर गंगवा, एक्सईएन, एसडीओ...

सड़क निर्माण में खामियां मिलने पर भड़के मंत्री रणबीर गंगवा, एक्सईएन, एसडीओ व जेई को किया सस्पेंड

- Advertisement -

हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार के धिकताना गांव से धांसू गांव की सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक्सईएन रजनीश कुमार, एसडीओ दलबीर सिंह राठी व जेई सुरेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने शुक्रवार को धिकताना गांव से धांसू गांव की बनी नई सड़क   (5.440 कि.मी.) का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने एसई अजीत सिंह को सड़क के निर्माण में प्रयोग हुई सामग्री की जांच कराने तथा एजेंसी के खिलाफ अनुबंध के अनुसार सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिये।

लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों का निर्माण किया जाए। इन कामों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए।

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्सपेयर के पैसों का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

-Video Advertisement-

- Advertisement -spot_imgspot_img

Most Popular