Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_img
Homeहरियाणाजींद में मेडिकल के लिए ग्रुप सी और डी के चयनित अभ्यार्थियों...

जींद में मेडिकल के लिए ग्रुप सी और डी के चयनित अभ्यार्थियों की होड़, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

- Advertisement -

जींद: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा ग्रुप सी और डी का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों की सरकारी नौकरी की आवश्यक प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी को लेकर मंगलवार को मेडिकल के लिए चयनित उम्मीदवारों की भारी भीड़ नागरिक अस्पताल में उमड़ी। हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय द्वारा राज्य के सभी सिविल सर्जन को इन दोनों ग्रुपों के चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के आदेश पहले ही दे दिए गए थे। लेकिन चयनित उम्मीदवार मेडिकल के लिए नहीं आ रहे थे। अब रोटेशन के अनुसार मेडिकल के लिए स्पेशल स्टाफ की ड्यूटियां लगाई गई हैं। एक साथ काफी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ के चलते अस्पताल में पूरा दिन अफरा-तफरी भरा माहौल रहा।

मेडिकल के लिए भटके: मंगलवार को नागरिक अस्पताल खुलते ही भारी संख्या में ग्रुप सी और डी के चयनित प्रार्थी सीएमओ कार्यालय के आगे जमा होने शुरू हो गए। मेडिकल करवाने की जानकारी लेते नजर आए। जिसके चलते यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हर चयनित प्रार्थी जल्द से जल्द मेडिकल करवाना चाह रहा था। चयनित उम्मीदवारों लाइनों में लग कर मेडिकल के फार्म लिए और फिर इमरजेंसी के सामने मेडिकल फीस की पर्ची कटवाई।

चिकित्सकों की लगी स्पेशल ड्यूटी: स्वास्थ्य महानिदेशक द्वारा जारी किए गए पत्र में अस्पताल में कार्यरत सभी विशेषज्ञों, एक्स-रे विभाग, ईसीजी विभाग, लैब कर्मियों को मेडिकल प्रक्रिया पूरी करवाने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते पूरा दिन स्वास्थ्य अमला चयनित प्रार्थियों के मेडिकल प्रक्रिया पूरी कराने में लगा रहा।

धैर्य बनाए रखने की अपील: नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि चयनित प्रार्थियों के मेडिकल के लिए चिकित्सकों की स्पेशल ड्यूटी लगाई हुई हैं। इसके अलावा लिपिकों, तकनीशियनों व हेल्थ स्टाफ को भी मेडिकल के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मेडिकल फिटनेस जांच को लेकर प्रार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। मेडिकल प्रक्रिया लंबी है, इसलिए चयनित अभ्यर्थी धैर्य से काम लेते हुए अपना मेडिकल पूरा करवाएं।

RELATED ARTICLES

-Video Advertisement-

Most Popular